हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सक्षम गुड़िया हेल्पलाइन पर 6400 शिकायतें, 2018 में हुआ है बोर्ड का गठन - Saksham Gudiya Helpline in Himachal

सक्षम गुड़िया बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस हेल्पलाइन पर लगभग 6400 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षित और बेहतर वातावरण प्रदान करना है ताकि वे अपनी इच्छानुसार किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि बोर्ड को महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में अपने सुझाव देने के लिए आगे आना चाहिए.

Saksham Gudiya Helpline, सक्षम गुड़िया हेल्पलाइन
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2021, 6:18 PM IST

शिमला: सक्षम गुड़िया बोर्ड की समीक्षा बैठक के बाद बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले पर अदालत ने दोषी व्यक्ति को सजा सुनाई है, लेकिन गुड़िया के परिजन कुछ बातों के लेकर मिले थे जिसके बार प्रदेश सरकार ने कानूनी सलाह भी ली है.

मुख्यमंत्री ने कहा क्योंकि मामले पर अदालत ने अपना फैसला सुनाया है और सीबीआई ने भी जांच की है ऐसे में फिलहाल टिप्पणी करने उचित नहीं है. हालांकि गुड़िया के परिजनों ने कहा है कि वो सीबीआई की लंबी जांच से भी सहमत नहीं है ऐसे में सरकार ने कानूनी सलाह ली है कि क्या किया सकता है.

सक्षम गुड़िया बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेल्पलाइन पर लगभग 6400 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षित और बेहतर वातावरण प्रदान करना है ताकि वे अपनी इच्छानुसार किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बोर्ड को महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में अपने सुझाव देने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार में शामिल शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम गुड़िया बोर्ड का गठन वर्ष 2018 में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सुरक्षा से सम्बन्धित अधिनियमों, नियमों, पुलिस और कार्यक्रमों की सिफारिशों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था.

बोर्ड का उद्देश्य प्रदेश में लड़कियों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करना भी है. बोर्ड लड़कियों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी पहलुओं में गुणात्मक सुधार के लिए सिफारिशें करने की भी परिकल्पना करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद वर्तमान प्रदेश सरकार ने गुड़िया हेल्पलाइन की शुरूआत की ताकि संकट के समय लड़कियों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बोर्ड को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं की निगरानी के लिए बोर्ड को नियमित बैठकें आयोजित करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से यौन उत्पीड़न संबंधी कई मामले सामने आ रहे हैं.

उन्होंने इस अवसर पर विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details