शिमला: राजधानी शिमला में राजीव गांधी आवास योजना के तहत 64 आवास बनाए जाएंगे, जिसमें से 48 आवास बनाए जा चुके हैं और 16 आवास निर्माणाधीन है. शहरी विकास मंत्री ने निगम के अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित की जा रही सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के अधिकारियाों के साथ निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जारी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को भवनों के नक्शों के लिए स्वीकृति प्रक्रिया में एक बार में ही सभी आपत्तियों के बारे में अवगत करवाया जाए ताकि उनका बहुमूल्य समय बचाया जा सके और इस प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके.
निर्माणाधीन पार्कों को समय पर पूर्ण करें