शिमलाः केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 64.49 करोड़ की राशि जारी की गई है. ये राशि बीती सर्दियों के मौसम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और अन्य सहायता कार्यों के लिए जारी की गई है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राशि जारी करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये दूसरा अवसर है कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्दियों में हुए नुकसान के लिए इस तरह की मदद मिली है. इससे पहले प्रदेश सरकार ने 2014 में एनडीआरएफ के अन्तर्गत सहायता राशि प्राप्त की थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को निकालने के लिए राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हेलीकाप्टर की सेवाएं तथा अन्य मदद प्रदान की गई थीं. जय राम ठाकुर ने कहा कि 2018 में मॉनसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने इस कोष के अन्तर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के कल्याण के प्रति संवेदनशील है.
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस मॉनसून के दौरान भी प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जारी की गई है ताकि प्रदेश की जनता को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से राहत मिल सके. उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम को राज्य में भेजने का आग्रह करेगी ताकि शीघ्र केन्द्रीय सहायता प्राप्त की जा सके.