हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के मामलों में इजाफा! गुरुवार को 621 नए मामले आए सामने...6 संक्रमितों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 संक्रमितों की मौत हुई है. गुरुवार को 260 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1083 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 61 हजार 797 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

CORONA CASES IN HIMACHAL PRADESH
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 9:54 PM IST

शिमला:प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है.

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 621 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. शाम 7 बजे तक के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होना चिंता का विषय है.

हेल्थ बुलेटिन

260 लोग हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 67 हजार 511 पर जा पहुंचा है. वहीं, गुरुवार को 260 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1083 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 61 हजार 797 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 13,09,967 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,40,512 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें-कोरोना से बदल रहा है कुछ मरीजों का व्यवहार, IGMC में वैटनरी डॉक्टर ने काटी अपनी हाथ की नसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details