हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 24 घंटे में 61 लोगों की कोरोना से मौत, 1948 मामले आए सामने 3,686 संक्रमित हुए स्वस्थ - कांगड़ा में कोरोना के मामले

सोमवार को हिमाचल में एक दिन में 61 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,686 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले

By

Published : May 24, 2021, 9:18 PM IST

शिमला:हिमाचल में सोमवारको एक दिन में 61लोगों की मौत हुई है. सोमवारको कोरोना के 1,948नए मामले सामने आए हैं जबकि3,686कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 24,181 है.

1,948नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,80,983लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,53,964लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,686 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,948नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 80 हजार 983 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 3,686कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,813लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 53 हजार 964 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 11मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,41,031 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,59,536लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 512 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 163 343
चंबा 132 364
हमीरपुर 159 164
कांगड़ा 545 1,421
किन्नौर 116 24
कुल्लू 84 66
लाहौल और स्पीति 10 38
मंडी 215 157
शिमला 194 239
सिरमौर 125 258
सोलन 44 347
उना 162 265
कुल 1,949 3,686

बता दें कि सोमवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 545नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम10मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,421लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details