हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मंगलवार को कोविड के 61 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4235 - कोविड-19

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 61 मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4235 हो गया है.

61 new corona cases reported in himachal on tuesday
फोटो

By

Published : Aug 18, 2020, 11:06 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढता ही जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 61 नए मामले आए हैं. रोजाना कोविड के बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहा हैं. वहीं, मंगलवार को 89 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. मंगलवार को दून के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4235 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1253, जबकि कोरोना से प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 2923 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को जिला सोलन और सिरमौर में कोरोना का 1-1, कांगड़ा में 4, शिमला में 15, हमीरपुर और चंबा में 2-2, कुल्लू में 11, मंडी में 14 और ऊना में 11 नए मामले सामने आए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन में कोरोना के 310, मंडी में 126, चंबा में 91, कांगड़ा में 114, ऊना में 107, सिरमौर जिला में 124, बिलासपुर में 53, कुल्लू में 176, शिमला में 75, हमीरपुर में 60 और किन्नौर में 15 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,83,224 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,77,766 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1223लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details