शिमला: कोरोना को लेकर देशभर में फंसे लोगों और छात्रों को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को प्रदेश वापस लाया जा रहा है. मंगलवार को 606 लोगों को परिवहन निगम की 24 बसों से शिमला लाया गया. सभी बसों को शोघी बैरियर पर सेनिटाइज किया गया. साथ ही छात्रों और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वापस लौटे छात्र और को फूल देकर स्वागत किया गया.
शिमला पहुंचने के बाद बसों को रोहड़ू, रामपुर और चौपाल की तरफ भेजा गया. शिमला शहर के लोगों को ओल्ड बस स्टैंड शिमला पर उतारा गया. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बाहरी राज्यों से वापस लौटे छात्र व लोग काफी खुश नजर आए. उन्होंने सरकार का आभार जताया.