शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कुल 18 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.
मंगलवार को प्रदेश भर में 2693 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1957 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 712 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं मंगलवार को जिला हमीरपुर में 02, मंडी में 01, शिमला में 02, सिरमौर में 18 और सोलन में 01 मामले सामने आए हैं.
बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 137251 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 134209 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 712 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2330 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1067 है. जबकि 1234 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 12 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
सुंदरनगर के महादेव में पति-पत्नी निकले पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना का नया मामला सुंदरनगर के महादेव में आया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के सुंदरनगर में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.