शिमला:स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla) के 6 कार्यों के लिए वन विभाग की स्वीकृति की आवश्यकता है और 10 प्रकल्पों में पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई है. यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी की बैठक में सामने आई.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला स्मार्ट सिटी, वन लोक निर्माण (Forest Public Works), केंद्रीय लोक निर्माण (Central Public Works) और अन्य भागीदार विभागों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में वन विभाग की स्वीकृति न मिलने से स्मार्ट सिटी के लम्बित कार्यों को लेकर चर्चा हुई.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी का लक्ष्य शिमला शहर को विकसित करना और आधुनिक बनाना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए और औपचारिकताएं भी समयबद्ध पूरी की जाएं.