शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में 6 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 मामले चंबा जिले के और 1 मामला कांगड़ा जिला से है. इसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 17 हो गई है और प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 58 हो गई है.
रविवार को पॉजिटिव आए मामलो में 3 मरीज सलूणी के रहने वाले हैं. इसमें एक युवक (24), दूसरा (32) और तीसरा (33) साल का है. तीनों मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. कांगड़ा के झीरबल्ला में 2 दिन पहले संक्रमित हुए युवक की 19 वर्षीय बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
प्रदेश में रविवार को 582 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें से 89 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 19947 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 12729 लोग अभी भी निगरानी में है और 7218 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 10787 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. वहीं, 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 4 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.