शिमला: हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले. इनमें तीन कांगड़ा और दो मंडी जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसकी रिपोर्ट देर रात आई है. इसके अलावा डलहौजी में तैनात वायुसेना के जवान के पांच वर्षीय बेटे की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
जवान और उसका परिवार नागपुर से ट्रेन से जम्मू पहुंचा था. जम्मू में उनके सैंपल लिए गए. 26 मई को वे सैन्य वाहन से डलहौजी पहुंचे. राहत की बात यह है कि ये सभी क्वारंटाइन थे.
मंडी जिले में जोगिंद्रनगर के बृज मंडी और जोगिंद्रनगर के एहजू के त्रामट गांव का युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ी है. यह दोनों युवक भी संस्थागत क्वारंटाइन थे.
वहीं, बिलासपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए युवक को स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. मंगलवार देर रात इस शख्स की रिपोर्ट आई है. युवक जिला के नालागढ़ क्षेत्र से संबंध रखता है. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है.