हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: हिमाचल में कोरोना के 6 नए मामले, 14 मरीज हुए ठीक - कोरोना ट्रैकर

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 6 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 346 पहुंच गया है. एक्टिव केस घटकर 201 रह गए हैं, जबकि 136 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना ट्रैकर
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 3, 2020, 7:10 AM IST

शिमला: हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले. इनमें तीन कांगड़ा और दो मंडी जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसकी रिपोर्ट देर रात आई है. इसके अलावा डलहौजी में तैनात वायुसेना के जवान के पांच वर्षीय बेटे की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.

जवान और उसका परिवार नागपुर से ट्रेन से जम्मू पहुंचा था. जम्मू में उनके सैंपल लिए गए. 26 मई को वे सैन्य वाहन से डलहौजी पहुंचे. राहत की बात यह है कि ये सभी क्वारंटाइन थे.

मंडी जिले में जोगिंद्रनगर के बृज मंडी और जोगिंद्रनगर के एहजू के त्रामट गांव का युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ी है. यह दोनों युवक भी संस्थागत क्वारंटाइन थे.

वहीं, बिलासपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए युवक को स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. मंगलवार देर रात इस शख्स की रिपोर्ट आई है. युवक जिला के नालागढ़ क्षेत्र से संबंध रखता है. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी मंगलवार रात 9 बजे तक का डाटा.

इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 346 पहुंच गया है. एक्टिव केस घटकर 201 रह गए हैं, जबकि 136 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

इस महामारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 14 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. इनमें ऊना दो, हमीरपुर पांच, बिलासपुर एक, मंडी से चार, कांगड़ा और सिरमौर में एक-एक मरीज ठीक हुए हैं.

राज्य में अब तक 43,094 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 21,502 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 21,592 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 39,620 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ेंःवेंटीलेटर खरीद प्रक्रिया की जांच को सरकार ने गठित की समिति, 10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details