हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार के छह माह पूरे, लेकिन अधूरा है महिलाओं से किया गया ये बड़ा वादा - 10 guarantees of Himachal Congress

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 6 माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन चुनाव से पहले जनता को दी गई 10 गारंटी अभी पूरा नहीं कर पाई है. जिसमें सबसे प्रमुख महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन का वादा है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
सुखविंदर सरकार के छह माह

By

Published : Jun 11, 2023, 8:45 PM IST

चुनाव में कांग्रेस ने महिला पेंशन का किया था वादा

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सरकार के छह माह पूरे हो गए हैं. चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दस बड़ी गारंटियां दी थीं. उनमें से एक गारंटी 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने से जुड़ी थी. अब सरकार के पहले साल का आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन महिलाओं से किया गया उक्त वादा अधूरा है. ये सही है कि सुखविंदर सिंह सरकार ने स्पीति घाटी की महिलाओं को ये राशि जारी करने की घोषणा की है, लेकिन घाटी में 8 हजार के करीब ही महिलाएं हैं. इस बीच, विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव पूर्व मुकेश अग्निहोत्री व अलका लांबा आदि के वीडियो को लेकर तंज कस रहे हैं, जिनमें सत्ता मिलते ही महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया जा रहा है.

कांग्रेस ने किया था महिलाओं को पेंशन देने का वादा: दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस नेताओं से ये सवाल किया जा रहा था कि आखिरकार कर्ज में डूबे हिमाचल प्रदेश में 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महिला देना कैसे संभव है? तब अनुमान लगाया गया था कि हिमाचल में 18 से 60 साल के आयु वर्ग में करीब 26 लाख महिलाएं होंगी. उन्हें प्रति माह पेंशन देने पर 300 करोड़ रुपए महीने का आर्थिक बोझ आएगा. इसे कैसे पूरा किया जा सकता है? तब कांग्रेस नेता दावा किया करते थे कि ये सोच-समझकर किया गया वादा है और सत्ता में आने पर इस वादे को पूरा करके दिखाया जाएगा.

30 सेकेंड के वीडियो में क्या कह रहे मुकेश अग्निहोत्री:कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जैसे ही सत्ता संभाली, भाजपा ने सरकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि महिलाओं के खाते में 1500 रुपए कब आएंगे. हिमाचल भाजपा के एक पन्ने पर अप्रैल महीने में 26 तारीख को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का एक चुनाव प्रचार के दौर का वीडियो सांझा किया गया. उस वीडियो में मुकेश अग्निहोत्री कह रहे हैं कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार महिलाओं के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह डालेगी. वीडियो में कहा जा रहा है कि एक लड़की 1500 रुपए, दूसरी लड़की 3000 रुपए, एक बहू 4500 रुपए, एक सास 6000 रुपया. इधर सरकार बनेगी, उधर शपथग्रहण होगा और दिसंबर (दिसंबर 2022) से आपके खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे.

अलका लांबा का वीडियो भी मौजूद:सोशल मीडिया पर अलका लांबा का वीडियो भी मौजूद है. इस वीडियो में अलका लांबा महिलाओं से कह रही है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार 18 से 60 साल की हर महिला के खाते में 1500 रुपए डालेगी. भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा के अनुसार कांग्रेस ने महिलाओं के साथ धोखा किया है. पहले ये वादा किया गया था कि 18 से 60 साल की हर महिला के खाते में 1500 रुपए आएंगे, लेकिन अब 2.31 लाख महिलाएं, जिन्हें पहले से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है, उनकी राशि में 350 व 450 रुपए बढ़ाकर जुलाई माह से देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें:भांग की खेती को कुल्लू में मिला पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन: जगत नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details