शिमलाः सोलन और सिरमौर सीमा के मरयोग के पास हुए बस हादसे के 6 घायलों को आइजीएमसी रेफर कर दिया गया है. बस हादसे 6 घायलों गंभीर हालत के कारण सोलन अस्प्ताल से प्राथमिक उपचार देकर आइजीएमसी रेफर किया गया है.
जिला अस्पताल सोलन से आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए घायलों की पहचान अमर सिंह, पूर्ण चंद, राजेश, मेहुल, संजय और मुन्ना लाल को इलाज के लिए इमरजेंसी में रखा गया है. इनमें ज्यादातर मरीज के बाजू ,पैर व सिर में चोट लगी हैं.