शिमला: जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में 6 उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि जिला के दूर-दराज बर्फीले क्षेत्र डोडरा क्वार में अगले 6 महीने के लिए राशन का कोटा उपलब्ध करवा दिया गया है, जबकि रामपुर के दुर्गम काशापाठ, फांचा, जगोरी, चैपाल, रोहडू के चिड़गांव व ननखड़ी क्षेत्र में दिसम्बर माह में आगामी तीन माह के लिए राशन व अन्य खाद्य वस्तुओं का कोटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
अमित कश्यप ने कहा कि इन क्षेत्रों में माचिस, मोमबती व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में अभी तक पात्र लोगों को 10 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से आवेदक 30 नवम्बर, 2019 तक अपने आवेदन निरीक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों को इस गृहिणी सुविधा योजना का लाभ मिल सके.