हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिहार विस चुनाव में ड्यूटी देगी हिमाचल पुलिस की 6 कंपनियां, IPS सौम्या सांबाशिवन करेंगी नेतृत्व - himachal police in election

बिहार विधानसभा चुनाव में हिमाचल पुलिस की छह कंपनियां भी अपनी सेवाएं देने जा रही हैं. हिमाचल पुलिस के जवान फोर्स कमांडर सौम्या सांबाशिवन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देंगे. प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार रवाना हो रहे फोर्स कमांडर, कंपनी कमांडर, सहायक कंपनी कमांडर समेत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

Himachal Police in bihar election
सौम्या सम्बासिवान, फोर्स कमांडर.

By

Published : Oct 20, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस की 6 कंपनियां बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में भेजी जा रही हैं. इनमें दो-दो कंपनियां प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी, बनगढ़ जिला ऊना, तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी, पन्डोह और छठी भारत आरक्षित वाहिनी, धौलाकुंआ जिला सिरमौर से भेजी जा रही हैं. फोर्स के साथ मेडिकल स्टाफ भी भेजा जा रहा है. इन कंपनियों का नेतृत्व तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन करेंगी.

प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी और तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी के जवान इस ड्यूटी के लिए मंगलवार शाम को सहारनपुर के लिए रवाना हो रहे हैं, जबकि छठी भारत आरक्षित वाहिनी के जवान बुधवार सुबह रवाना होंगे, जहां से ये फोर्स रेलगाड़ी से बिहार के लिए रवाना होगी.

प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार रवाना हो रहे फोर्स कमांडर, कंपनी कमांडर, सहायक कंपनी कमांडर समेत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस ड्यूटी के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया.

पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान बिहार की स्थानीय पुलिस और प्रशासन से सम्पर्क बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया. स्थापित कैंपों की सुरक्षा के साथ-साथ हर प्रकार से सभी पुलिस कर्मियों, हथियार एवं एम्युनिशन की सुरक्षा के लिए चौकन्ना रहने का सुझाव और निर्देश दिया गया है.

मेडिकल स्टाफ के साथ पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा उपकरण एवं दवाइयां दी गई हैं, ताकि किसी जवान के अस्वस्थ होने पर उसका तुरंत प्राथमिक उपचार किया जा सके. दवाइयों और अन्य सहायक उपकरणों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई हैं. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस जवानों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिये गए हैं. हर पुलिस कर्मी को व्यक्तिगत मेडिकल किट के लिए 500 रुपये दिए गए हैं.

इसके अलावा फोर्स कमांडर को पर्याप्त धनराशि दी गई है, ताकि पुलिस जवानों की हर तरह की जरूरतों को पूरा किया जा सके. फोर्स कमांडर को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर रोज पुलिस मुख्यालय शिमला को समस्त गतिविधियों बारे ईमेल एवं फोन से सूचना देंगे. बता दें कि बिहार नक्सल प्रभावित राज्य है. जहां चुनाव के दौरान नक्सली घटनाओं की आशंका बनी रहती है. बिहार पुलिस ने प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं की रैली को लेकर बीते सोमवार को अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पुलिस जवानों को ज्यादा सर्तक रहने के निर्देश दिये गए हैं.

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details