शिमला:राजधानी शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर बरसे बरसाती कहर का असर अभी थमा नहीं है. आज हादसे के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह शिव मंदिर के निचले नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, पुलिस, आर्मी, और स्थानीय लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान एक और शव मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पांचवे दिन भी रेस्क्यू जारी: गौरतलब है कि सोमवार को सुबह के समय समरहिल में शिव मंदिर पर अचानक भारी लैंडस्लाइड हुआ. सावन का सोमवार होने के चलते काफी लोग सुबह के समय पानी चढ़ाने मंदिर में आए थे, लेकिन अचानक आए भारी मलबे में मंदिर में मौजूद लोग दब गए. स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में उस समय करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी भी यहां पर करीब 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिसके लिए आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
15 पहुंची मृतकों की संख्या: इसके अलावा शिमला पुलिस ने लोगों से हादसे के दौरान लापता लोगों की जानकारी मांगी थी. अब इस लिस्ट के आधार पर भी रेस्क्यू टीम लापता लोगों की मलबे में तलाश कर रही है. बता दें कि वीरवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रात होने पर बंद कर दिया था. जिसके बाद आज शुक्रवार सुबह से फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को मलबे से एक शव बरामद हुआ था, जो कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा का था. इसके साथ ही शिमला शिव मंदिर हादसे में मृतकों की कुल संख्या 15 हो गई है.