शिमला:जिलाशिमला में आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन से लेकर अभी तक आत्महत्या करने का कदम उठाया है. जिला में लॉकडाउन से लेकर अभी तक 59 लोगों ने आत्महत्या की है जोकि एक चिंता का विषय बन गया है. जिन लोगों ने आत्महत्या की है, उनके 38 पुरुष, 17 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.
डाक्टरों का कहना है कि प्रदेश में आत्महत्या 15-29 वर्ष आयु वर्ग में मृत्यु का प्रमुख कारण डिप्रेशन है और इस कोविड-19 महामारी के दौरान आत्महत्या सहित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में वृद्धि हुई है. लोगों को स्वयं व उनके प्रियजनों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग और संवेदनशील होने पर जोर दिया गया. लगभग 70-80 प्रतिशत लोग जो आत्महत्या से मरते हैं, उनमें मनोरोग होने की संभावना होती है.
कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के बाद 500 लोग मानसिक तनाव का शिकार हुए हैं. कोरोना काल में बढ़ी बेराोजगारी और आइसोलेशन वार्ड में लोग रहने के चलते मानसिक तनाव में आ गए हैं. रोजाना ही लोग आईजीएमसी में अपना उपचार करवाने आ रहे हैं. आईजीएमसी से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो एक साल के अंदर यहां पर 25 हजार लोग मानसिक तनाव में आए हैं. इनमें 15 हजार नए लोग है और 10 हजार लोग वे हैं, जो पहले से आईजीएमसी में अपना इलाज करवाने आते हैं.