हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत, शुक्रवार को 4533 संक्रमित हुए स्वस्थ - 57 लोगों की कोरोना से मौत

शुक्रवार को हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,662 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना के मामले

By

Published : May 21, 2021, 10:37 PM IST

शिमला:हिमाचल में शुक्रवारको एक दिन में 57लोगों की मौत हुई है. शुक्रवारको कोरोना के 2,662नए मामले सामने आए हैं जबकि4,533कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,519 है.

2,662 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,75,384लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,41,198लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

4,533 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

2,662नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 384 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 4,533कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,638लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 198 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,29,443लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,073 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 173 352
चंबा 124 308
हमीरपुर 172 328
कांगड़ा 717 1,148
किन्नौर 69 20
कुल्लू 77 87
लाहौल और स्पीति 19 28
मंडी 301 378
शिमला 434 382
सिरमौर 271 367
सोलन 162 717
उना 143 418
कुल 2,662 4,533

बता दें कि शुक्रवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 717नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम19 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,148लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details