शिमला:हिमाचल में शुक्रवारको एक दिन में 57लोगों की मौत हुई है. शुक्रवारको कोरोना के 2,662नए मामले सामने आए हैं जबकि4,533कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,519 है.
2,662 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,75,384लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,41,198लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
4,533 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
2,662नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 384 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 4,533कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,638लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 198 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.