शिमला:हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होंगे. लोगों को किसी तरह का शुल्क सरकारी अस्पतालों, सीएचसी में नहीं देना होगा. यह सुविधा फ्री-डायग्नोस्टिक सर्विस इनिशियेटिव के तहत दी जा रही है. अभी तक यह सुविधा केवल 11 तय मानकों को पूरा करने वाले मरीजों को ही दी जाती थी.
पहले सिर्फ इन्हें मिलती थी ये सुविधा
अभी तक 56 टेस्ट की मुफ्त सुविधा जिन्हें दी जा रही थी उनमें कैंसर मरीज, टीबी मरीज, एचआईवी से ग्रसित, बीपीएल परिवार, मेडिकल लीगल केस, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, गर्भवती महिलाएं, शिशु, आरबीएसके के तहत आने वाले बच्चे, 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग शामिल थे. अब सरकार ने सभी को 56 तरह के टेस्ट मुफ्त में करवाने की सुविधा दी है.
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने दी जानकारी