शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में सोमवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन था. इस दिन 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिला किया, जिसमें मण्डी व हमीरपुर संसदीय सीट से छह-छह उम्मीदवारों और शिमला व कांगड़ा से दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी, प्रदेशभर से 55 उम्मीदवार चुनावी रण में - pawan kajal
हिमाचल में 55 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन. मण्डी संसदीय सीट से 21 उम्मीदवारों ने दाखिला किया नामांकन.
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें शिमला संसदीय क्षेत्र से 8, मण्डी 21, कांगड़ा12 और हमीरपुर लोकसभा सीट से14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, सोमवार को कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने नामांकन भरा.
वहीं, कांगड़ा सीट से प्रताप सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. शिमला संसदीय क्षेत्र से शमशेर सिंह ने राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार और मनोज कुमार ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. बता दें कि हिमाचल में 19 मई को सातवें चरण में चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.