शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है और उनके प्रॉपर्टी भी सीज की है. ताजा मामले पुलिस ने रोहड़ू में एक नशा तस्कर की 52 लाख रुपए की प्रॉपर्टी फ्रीज की है, इस फ्रीजिंग ऑर्डर को कंपीटेंट अथॉरिटी (केंद्र सरकार) ने भी कन्फर्म कर दिया है. जानकारी के अनुसार रोहड़ू पुलिस ने कुछ महीने पहले नशा तस्करी के एक ही मामले में 12-13 लोग पकड़े थे. जांच पूरी होने के बाद इसके मुख्य आरोपी और सप्लायर अंकेश ठाकुर की संपत्ति को फ्रीज किया गया है.
बता दें कि इसी मामले में आरोपी की 18 लाख रुपये की गाड़ियां भी फ्रीज करने की तैयारी है. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पिछले कुछ समय से नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. नशे के सप्लायरों को नहीं बख्शा जाएगा. दूसरे मामलों में भी पुलिस इसी तरह आरोपियों की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने में जुटी है ताकि नशा तस्करों को सख्त संदेश दिया जा सके. संजीव गांधी ने बताया कि जल्द हरियाणा में भी एक तस्कर की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज करने की तैयारी है. दूसरे नशा-तस्करों की गाड़ी, ट्रकों को भी फ्रीज करके पुलिस कड़ा संदेश दे रही है. इस साल करीब 1600 नशा तस्कर पूरे प्रदेश में पकड़े गए हैं. इनमें से 670 के करीब अकेले शिमला के है.