शिमलाःशिमला में मंगलवार को कोरोना के 950 सैंपल लिए गए, जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी अनुसार ट्रू नॉट से 36 सैंपल लिए गए, जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, रैपिड से 452 सैंपल हुए, इसमें 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही आरटीपीसीआर से 462 सैंपल लिए गए, जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इन जनहों से पॉजिटिव आए लोग
नए मामलों में 3 न्यू शिमला, 2 संजोली, 1 छोटा शिमला, 1 कसुम्पटी, 1 कृष्णानगर, 1 लक्कड़बाजार, 1 केलेस्टन, 1 भराड़ी, 1 दुधली, 1 जाखू, 1 समरहिल, 1 ढली, खलीनी 2, लॉगवुड 1, घनाटी 1, कैथू 2, आईजीएमसी शिमला 7, एमएच 2, कुमारसैन 2, मशोबरा 3, रामपुर 1, जुब्बल कोटखाई 2, ननखड़ी 2, मतियाना 2, टिक्कर 2, सिरमौर 1, ऊना 1, हमीरपुर 1, कांगड़ा 1 और सोलन से 2 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं.
वहीं, 159 सैंपल अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा जिला में एक 50 साल के पांवटा साहिब के व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज को 1 अप्रैल को नाहन से रैफर किया गया था, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई.
7547 को लगी वैक्सीन
जिला में मंगलवार को 7547 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 1 हैल्थ केयर वर्कर को पहली डोज दी गई जबकि 50 को दूसरी डोज दी गई. वहीं 1 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज तो 128 को दूसरी डोज लगी. इसके अलावा 45 से 59 की उम्र के 4345 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 46 को दूसरी डोज दी गई. वहीं 2632 सीनियर सिटीजन को पहली डोज जबकि 344 सीनियर सिटीजन को दूसरी डोज लगी.
बुधवार को यहां लगेगी वैक्सीन
मशोबरा- आईजीएमसी मैकशिफ्ट, आईजीएमसी न्यू ओपीडी, डीडीयू ओल्ड बिल्डिंग, आरएएच छोटा शिमला, केएनएच, एमएच जतोग, सीएच जुन्गा, सीएच मशोबरा, सीएचसी धामी, सीएचसी शोघी, सीएचसी कोटी, एचएससी मेहली.
नेरवा-सीएच नेरवा, सीएच चौपाल, सीएच कुपवी, सीएचसी मढ़ोग, पीएचसी बिजमल, पीएचसी देवत, पीएचसी झिना, पीएचसी टिक्करी, पीएचसी रेवालपुल, पीएचसी सरैन, एचएससी धबास.