हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: शिमला में एक व्यक्ति की मौत, 50 नए मामले आए सामने - IGMC Shimla

शिमला में मंगलवार को कोरोना के 950 सैंपल लिए गए, जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी अनुसार ट्रू-नॉट से 36 सैंपल लिए गए, जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona case in shimla
फोटो

By

Published : Apr 6, 2021, 10:33 PM IST

शिमलाःशिमला में मंगलवार को कोरोना के 950 सैंपल लिए गए, जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी अनुसार ट्रू नॉट से 36 सैंपल लिए गए, जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, रैपिड से 452 सैंपल हुए, इसमें 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही आरटीपीसीआर से 462 सैंपल लिए गए, जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन जनहों से पॉजिटिव आए लोग

नए मामलों में 3 न्यू शिमला, 2 संजोली, 1 छोटा शिमला, 1 कसुम्पटी, 1 कृष्णानगर, 1 लक्कड़बाजार, 1 केलेस्टन, 1 भराड़ी, 1 दुधली, 1 जाखू, 1 समरहिल, 1 ढली, खलीनी 2, लॉगवुड 1, घनाटी 1, कैथू 2, आईजीएमसी शिमला 7, एमएच 2, कुमारसैन 2, मशोबरा 3, रामपुर 1, जुब्बल कोटखाई 2, ननखड़ी 2, मतियाना 2, टिक्कर 2, सिरमौर 1, ऊना 1, हमीरपुर 1, कांगड़ा 1 और सोलन से 2 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं.

फोटो

वहीं, 159 सैंपल अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा जिला में एक 50 साल के पांवटा साहिब के व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज को 1 अप्रैल को नाहन से रैफर किया गया था, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई.

7547 को लगी वैक्सीन

फोटो

जिला में मंगलवार को 7547 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 1 हैल्थ केयर वर्कर को पहली डोज दी गई जबकि 50 को दूसरी डोज दी गई. वहीं 1 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज तो 128 को दूसरी डोज लगी. इसके अलावा 45 से 59 की उम्र के 4345 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 46 को दूसरी डोज दी गई. वहीं 2632 सीनियर सिटीजन को पहली डोज जबकि 344 सीनियर सिटीजन को दूसरी डोज लगी.

फोटो

बुधवार को यहां लगेगी वैक्सीन

मशोबरा- आईजीएमसी मैकशिफ्ट, आईजीएमसी न्यू ओपीडी, डीडीयू ओल्ड बिल्डिंग, आरएएच छोटा शिमला, केएनएच, एमएच जतोग, सीएच जुन्गा, सीएच मशोबरा, सीएचसी धामी, सीएचसी शोघी, सीएचसी कोटी, एचएससी मेहली.

नेरवा-सीएच नेरवा, सीएच चौपाल, सीएच कुपवी, सीएचसी मढ़ोग, पीएचसी बिजमल, पीएचसी देवत, पीएचसी झिना, पीएचसी टिक्करी, पीएचसी रेवालपुल, पीएचसी सरैन, एचएससी धबास.

कोटखाई-सीएच जुब्बल, सीएचसी सरस्वती नगर, सीएचसी कोटखाई, पीएचसी खड़ापत्थर, पीएचसी कियारी, पीएचसी भोलढ, पीएचसी देवगढ, पीएचसी पंडयानू, एचएससी रतनाड़ी, एचएससी जराशली.

कुमारसैन-सीएच कोटगढ़, सीएच कुमारसैन, सीएच बड़ागांव, सीएच बलगार, पीएचसी शैलग, पीएचसी भुट्टी, पीएचसी मलैंडी.

टिक्कर-सीएच रोहड़ू, सीएचसी टिक्कर, पीएचसी सीआओ.

सुन्नी-सीएच सुन्नी, एचएससी जमोग.

मतियाना-सीएच ठियोग, पीएचसी बलग, पीएचसी धरतारपुनू, पीएचसी धरेच, धर्मपुर, सैंज, पीएचसी मतियाना, अलोटी, कराना.

रामपुर-सीएच सराहन, तकलेच, एमजीएमएससी खनेरी, आयुर्वेदिक अस्पताल, पएचसी रामपुर, पीएचसी ज्यूरी, पीएचसी देवठी, लालसा, पीएचसी गोलापुर

ननखड़ी-सीएचसी ननखड़ी, कुंगल, देलठ, भेलुपुल, बरैच.

चिढ़गांव-सीएच कवर, चिढ़गांव, पीएचसी बढियारा, चाबा, पीएचसी जांगला, पीएचसी दयूदी, पीएचसी गौशाली, एचएससी डोडरा.

ये भी पढ़ें:बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details