हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वाकनाघाट में शुरू होंगे 5 नए सपेश्ल ट्रेनिंग कोर्स: CM जयराम - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वाकनाघाट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र (पर्यटन एवं आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी) के संचालन के भागीदारों के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट तैयार करने के लिए गठित समिति से मिले सुझावों के आधार पर पर्यटन एवं आतिथ्य उत्कृष्टता केंद्र के लिए संदर्भ मसौदा तैयार कर लिया गया है.

Chief Minister Jairam Thakur
Chief Minister Jairam Thakur

By

Published : Aug 27, 2020, 8:45 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र (पर्यटन एवं आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी) के संचालन के भागीदारों के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट तैयार करने के लिए गठित समिति से मिले सुझावों के आधार पर पर्यटन एवं आतिथ्य उत्कृष्टता केंद्र के लिए संदर्भ मसौदा तैयार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि वाकनाघाट उत्कृष्टता केंद्र का भू एवं भवन स्वामित्व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास है और इसे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रस्तावित संचालन भागीदार के माध्यम से से 100 रुपये प्रतिवर्ष की रियायती लीज पर लिया जाएगा.

होटल संचालन एवं प्रबंधन, खाद्य और पेय पदार्थ संचालन, खाद्य एवं पेय उत्पादन, स्वस्थता एवं आरोग्य और खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्र में शुरू किए जाएंगे. यह उत्कृष्टता केंद्र कम से कम 100 विद्यार्थियों के लिए 2021-22 सत्र से संचालन भागीदारों की वर्तमान प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा शुरू करेगा.

कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने बैठक में कहा कि कौशल विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रमों में एक है और राज्य सरकार भी प्रदेश क युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उद्योगों की मांग के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद शीघ्र रोजगार मिल सके, जिसके लिए निगम को उद्योगों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना चाहिए. तकनीकी शिक्षा और सूचना प्रद्यौगिकी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा, मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा के.के. पंत, सचिव शिक्षा डाॅ. राजीव शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

पढ़ें:PM मोदी 29 सितंबर को आएंगे हिमाचल, अटल रोहतांग टनल का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details