शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों के लिए आज नामांकन वापसी के दिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया. इसके साथ ही अब 102 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. एडीएम राहुल चौहान का कहना है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है.
भराड़ी और रुलदू भट्टा: भराड़ी में तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जितेन्द्र चैधरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. मीना चैहान, भारतीय जनता पार्टी की ओर से किस्मत आजमा रही हैं. वहीं, शाम लाल आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रुलदू भट्टा से भी तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से सरोज ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से, सत्या वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस और अतुला सूद आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं.
कैथू और अनाडेल:कैथू से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां से कान्ता सुयाल इंडियन नेशनल कांग्रेस से और कमलजीत, भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अनाडेल से भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां से सपना कश्यप भारतीय जनता पार्टी से और उर्मिला कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं.
समरहिल और टुटू: समरहिल में चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं. शैली शर्मा भारतीय जनता पार्टी से, जगदीश ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस से, वीरेंद्र ठाकुर सीपीआईएम से और बाबूराम नाहर आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, टुटू से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मीनाक्षी गोयल भारतीय जनता पार्टी से मोनिका भारद्वाज इंडियन नेशनल कांग्रेस से और दीक्षा ठाकुर सीपीआईएम से चुनावी मैदान में हैं.
मज्याठ और बालूगंज: मज्याठ से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां से अनिता शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और निर्मला चैहान भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बालूगंज से तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. किरण बाबा भारतीय जनता पार्टी से, दलीप थापा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और राम गोपाल आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
कच्चीघाटी और टूटीकंडी: कच्चीघाटी में अलका कंवर भारतीय जनता पार्टी से, किरण शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और सरिता सिंह आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, टूटीकंडी में उमा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, रितु गौतम भारतीय जनता पार्टी से और रमला बिजलवान आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
नाभा और फागली: नाभा में सिमी नंदा इंडियन नेशनल कांग्रेस से और हिमा देवी भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं, फागली में कल्याण चन्द धीमान भारतीय जनता पार्टी से रूप चन्द इंडियन नेशनल कांग्रेस से धीरज आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.
कृष्णा नगर और राम बाजार:कृष्णा नगर में 6 उम्मीदावार चुनावी मैदान में हैं. बीटू कुमार भारतीय जनता पार्टी से, अनिता आम आदमी पार्टी से, राज पाल निर्दलीय, अमित सीपीआई(एम) से, विप्पन सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से और सोहन लाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. वहीं, राम बाजार में सुनन्दा करोल भारतीय जनता पार्टी से और सुषमा कुठियाला इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
लोअर बाजार और जाखू: लोअर बाजार में भारती सूद भारतीय जनता पार्टी से, मीरा कुकरेजा आम आदमी पार्टी से और उमंग बांगा इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जाखू में राजन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से और अतुल गोतम इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.