हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बढ़ने लगा कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा! 1 हफ्ते में आए कोरोना के 49 मामले

शिमला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शिमला में पहले जहां बाहर से आए लोगों के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब जिले में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर शिमला में 49 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

shimla
shimla

By

Published : Jul 27, 2020, 7:05 PM IST

शिमला:जिल शिमला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शिमला में पहले जहां बाहर से आए लोगों के ही कोरोना मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब जिला में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर शिमला में 49 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

शिमला में बीते एक हफ्ते के कोरोना मामलों के आंकड़े

तारीख कुल मामले एक्टिव नए केस
20 जुलाई 94 48 1
21 जुलाई 97 51 3
22 जुलाई 120 67 23
23 जुलाई 121 68 1
24 जुलाई 124 66 3
25 जुलाई 125 67 1
26 जुलाई 143 85 18


शिमला में नए मामले आने के बाद शहर में कई ऑफिस और इलाके सील कर दिए गए हैं. एचपीयू का एमबीए विभाग, रेलवे बिल्डिंग का आयकर भवन, टुटू और भराड़ी के कुछ इलाके एहतियात के तौर पर सील कर दिए गए हैं. वहीं, शहर में उन लोगों की पहचान की जा रही जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं.

गौरतलब है की बीते रविवार को राजधानी में कोरोना के 18 मामले सामने आए थे, जिनमें शिमला के टुटू में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को कोविड अस्पताल डीडीयू शिफ्ट किया गया है.

टुटू में कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति शिमला में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर तैनात है. गुरुवार को मंडी में कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के संगठनात्मक जिला प्रवक्ता के संपर्क में आने के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता की पत्नी और चार साल का बेटा पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा पांच अन्य कोरोना के मामले शिमला में आए हैं.

प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव कार्यालय में एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला कर्मचारी राजभवन और सचिवालय के बीच में स्थित सरकारी कॉलोनी में रहती है. राजभवन के बेहद नजदीक कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद अब राजभवन प्रशासन राज्यपाल से आम लोगों की मुलाकात करने को लेकर नियम बनाने पर विचार कर रहा है, जिससे राज्यपाल की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य से किसी भी तरह की कोई चूक ना हो सके. संजौली और प्रदेश विधानसभा के पास रहने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रोहड़ू के मेंहदली में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.

बता दें कि शिमला में 143 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, 85 एक्टिव केस और 55 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 995 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1207 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.

पढ़ें:विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details