हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में खेलकूद परिषद की 48वीं वार्षिक बैठक, जारी किया गया प्रतियोगिताओं का कैलेंडर - HPU Sports Council

एचपीयू में खेलकूद परिषद की 48वीं वार्षिक बैठक कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की अध्यत्क्षता में की गई. जिसमे कुलपति ने युवा महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट में बढ़ोतरी भी की.

एचपीयू

By

Published : Aug 2, 2019, 11:37 PM IST

शिमला: एचपीयू में आयोजित खेलकूद परिषद की 48वीं वार्षिक बैठक में कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की ओर से खेल कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट में 15 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बीते वर्ष यह बजट 40 लाख था जिसमें इस बार 15 लाख की वृद्धि कर इसे 55 लाख कर दिया गया है.

एचपीयू के वीसी ने कहा कि विश्व विद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में समस्यांए आ रही हैं जिसके लिए विवि प्रशासन जल्द ही इसका समाधान करेगा. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय और कॉलेजों में होने वाले इंटर कॉलेज खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी जारी किया गया.

कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को भी पुरस्कृत किया. जिसमें पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ऊना, महिला वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स को युवा महोत्सव में ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई.

इसके साथ ही कुलपति ने पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को खो खो, ऊना को जूडो और महिला वर्ग में वेटलिफ्टिंग में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा को ट्रॉफी प्रदान की. कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलों में रुचि लेने के साथ-साथ इसे प्रोफेशन के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना जरूरी है.

इसी से युवा नशे की लत से दूर रहकर अपनी उर्जा का सकारात्मक उपयोग कर सकेंगे. साथ ही, उन्होंने एचपीयू के छात्रावासों के समीप पोटरहिल में खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय इनडोर स्टेडियम का निर्माण करने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details