हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीयू में खेलकूद परिषद की वार्षिक बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा - कौशल विकास

एचपीयू में खेलकूद परिषद की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली खेलकूद और पाठ्यक्रम गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में छात्र संघ चुनावों पर भी चर्चा की जा सकती हैं.

HPU

By

Published : Aug 2, 2019, 10:18 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद की 48वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश भर के महाविद्यालयों के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में अंतर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली खेलकूद और पाठ्यक्रम गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई.

प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कौन सी खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता और किस कॉलेज में कौन सी गेम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसे विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई. यह तय करने के बाद इनका शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

बैठक में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि खेल और अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किए गए कार्यक्रमों में आ रही परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और समस्याओं को हल करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा.

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों को खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ कौशल विकास बढ़ाने के लिए भी पाठ्यक्रम आरंभ करना चाहिए. जिससे युवा शक्ति की सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में प्रयोग किया जा सकें. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा स्वच्छता अभियान और नशा निवारण जैसी गतिविधियों के लिए उपयोग की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने सेना की गाड़ी में ID बलास्ट किया

इस बैठक में कॉलेजों और विश्वविद्यालय में होने वाली वार्षिक खेल कूद गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार कर कुछ ही दिनों में जारी भी किया जाएगा.

छात्र संघ चुनावों पर भी ली जाएगी कॉलेज प्रिंसिपल की राय

एचपीयू में आयोजित इस बैठक में कॉलेज प्रचार्यों से छात्र संघ चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कॉलेजों के प्राचार्यों की राय भी छात्र संघ चुनावों पर जानी जाएगी लेकिन चुनावों को लेकर अंतिम फैसला सरकार का ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details