शिमला/नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा में 475 करोड़पति सांसद संसद पहुंचे हैं. 2014 के मुकाबले इस बार ये आंकड़ा बढ़ा है. हिमाचल के चार सांसदों में से तीन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप और किशन कपूर का नाम शामिल है.
देश की नई लोकसभा में 475 करोड़पति सांसद, हिमाचल से 3 MP करोड़ों की संपत्ति के मालिक - kishan kapoor
17वीं लोकसभा में 475 करोड़पति सांसद संसद पहुंचे. 2014 के मुकाबले इस बार बढ़ा आंकड़ा.
देश के 543 सांसदों में से 475 सांसद करोड़ों की संपति के मालिक हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने नए सांसदों के हलफनामें का विश्लेषण करने के बाद करोड़पति सांसदों की सूची जारी की है. एडीआर के मुताबिक भाजपा के 301 सांसदों में से 265 करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. कांग्रेस के 51 सांसदों में से 43 सांसद करोड़पति हैं. करोड़पति सांसदों की लिस्ट में शीर्ष में भी कांग्रेस के तीन सांसद हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव जीते नकुलनाथ पहले पायदान पर हैं, वे 660 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
इसके बाद कन्याकुमारी से सांसद वंसतकुमार 417 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण से चुनाव जीते डीके सुरेश 338 करोड़ की संपति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. शिवसेना के सभी 18 सांसदों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है. नई लोकसभा में 266 सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ से ऊपर है. 2014 में करोड़पति सांसदों की संख्या 443 थी.