शिमला: प्रदेश में जनवरी के महीने में अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई है. साल 2020 के पहले महीने में सामान्य से 46 फीसदी से अधिक बारिश हुई है. शिमला शहर में इस बार 90 सेमी. तक बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, साल 2012 में शिमला में 95 सेमी. बर्फबारी दर्ज की गई थी.
शिमला मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे पहले साल 1993 में शिमला में जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा 109 सेमी. बर्फबारी दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2004 के मुकाबले अभी तक इस वर्ष की बारिश और बर्फबारी तीसरे स्थान पर रही है. पूरे प्रदेश में इस साल सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हुई है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
केलांग में दर्ज किया गया माइनस 17.5 डिग्री तापमान