हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, सामान्य से 46 फीसदी अधिक हुई बारिश - शिमला शहर

इस साल जनवरी माह में पूरे प्रदेश में 46 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. शिमला शहर में 90 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई तो वहीं, केलांग में माइनस 17.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. शिमला शहर में भी जनवरी में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया          .

Himachal pradesh
जनवरी माह में प्रदेश में हुई 46 फीसदी अधिक बारिश.

By

Published : Feb 2, 2020, 3:23 PM IST

शिमला: प्रदेश में जनवरी के महीने में अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई है. साल 2020 के पहले महीने में सामान्य से 46 फीसदी से अधिक बारिश हुई है. शिमला शहर में इस बार 90 सेमी. तक बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, साल 2012 में शिमला में 95 सेमी. बर्फबारी दर्ज की गई थी.

शिमला मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे पहले साल 1993 में शिमला में जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा 109 सेमी. बर्फबारी दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2004 के मुकाबले अभी तक इस वर्ष की बारिश और बर्फबारी तीसरे स्थान पर रही है. पूरे प्रदेश में इस साल सामान्य से ज्यादा बर्फबारी हुई है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

केलांग में दर्ज किया गया माइनस 17.5 डिग्री तापमान

इसके साथ ही ऊपरी इलाकों में केलांग में सबसे कम माइनस 17.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. शिमला शहर में भी जनवरी में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया. कुफरी में तापमान माइनस 5 तक पहुंचा. पिछले चार या पांच सालों के मुकाबले प्रदेश में इस वर्ष ठंड के मौसम में ज्यादा बारिश और बर्फबारी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. लेकिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम साफ रहने के साथ ही तामपान में बढ़ोतरी की संभावना है.

ये भी पढ़ें: उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कोताही बरतने पर तकनीकी शिक्षा बोर्ड सख्त, 57 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details