शिमला:हिमाचल सरकार प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 युनिट बिजली फ्री देगी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसकी गारंटी दी थी. अब जबकि कांग्रेस की सरकार बनी है तो इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. बिजली बोर्ड से इसका एक आरंभिक प्रारूप तैयार किया है, जिसमें सामने आया है कि 300 युनिट बिजली फ्री करने पर करीब 18 लाख उपभोक्ताओं का बिल जीरो हो जाएगा. यानी अधिकांश घरेलू उपभोक्ता बिजली बिल के दायरे से बाहर हो जाएंगे. अभी तक करीब 125 युनिट बिजली फ्री है, जिसके तहत 14 लाख उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो गए हैं. लेकिन, 300 युनिट फ्री करने पर 4 लाख अतिरिक्त उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो जाएंगे, जिससे बिजली बोर्ड पर 400-450 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा.
पहली गारंटी पूरी कर चुकी है सरकार: सरकार ने ओपीएस की पहली गारंटी पूरी करने के बाद बाकी गारंटियों पर भी काम शुरू कर दिया है. महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इसके अलावा 1 लाख युवााओं को रोजगार देने के लिए भी कमेटी गठित करने का ऐलान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले किया था. इसी तरह अब 300 युनिट बिजली फ्री करने की गारंटी की दिशा में भी कांग्रेस सरकार ने काम शुरू कर दिया है. लेकिन इसका वित्तीय खजाने पर और असर पड़ेगा. सब्सिडी के तौर पर करीब 400-450 करोड़ अतिरिक्त बिजली बोर्ड को वहन करने होंगे.
125 यूनिट फ्री बिजली पर सालाना 1200 करोड़ रुपए की सब्सिडी: अभी तक हिमाचल में 125 युनिट बिजली फ्री है, इस पर उपभोक्ताओं को करीब 1200 करोड़ की सब्सिडी देनी पड़ रही है. मौजूदा समय में 14.62 लाख उपभोक्ता जीरो बिल दे रहे हैं. इससे पहले 60 यूनिट में फ्री में मिलने से प्रदेश के करीब 4 लाख उपभोक्ताओं का बिल जीरो हो गया था. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 125 यूनिट करने से करीब 14.62 लाख लोगों का बिल जीरो आ रहा है. इसकी एवज में भी भारी-भरकम सब्सिडी का भुगतान करना पड़ रहा है. मौजूदा समय में सरकार इनका बिल चुका रही है. अब बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले वाले उपभोक्ताओं का डाटा भी तैयार कर दिया है और माना जा रहा है कि 18 लाख से ज्यादा लोगों को बिल इसके बाद जीरो हो जाएगा.
महज 4 लाख उपभोक्ता ही बिल देने वाले बचेंगे:हिमाचल में प्रदेश में मौजूदा समय में करीब 22.59 लाख बिजली उपभोक्ता हैं और इनमें से 18 लाख से अधिक उपभोक्ता 300 यूनिट से कम बिजली की खर्च कर रहे हैं. जबकि 14.62 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट इस्तेमाल करने वाले हैं, जो जीरो बिल चुका रहे हैं. 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी लागू होने के बाद प्रदेश में 18 लाख उपभोक्ता ऐसे हो जाएंगे, जिन्हें जीरो बिल आने लगेगा. इसके बाद बिल केवल 4 लाख उपभोक्ता बचेंगे, जो कि बिजली का बिल चुका रहे होंगे. जिनमें अधिकतर औद्योगिक घरानों के लोग ही होंगे. घरेलु परिवार अधिकांशत इससे बाहर हो जाएंगे.