शिमला: राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान शिमला में 43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवाएं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को पुरुष वर्ग में केन्द्रीय सिविल सचिवालय ने अपने दोनों मैच जीते. इसके अतिरिक्त एनसीटी दिल्ली, हिमाचल सचिवालय, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आरएसबी चेन्नई विजयी रहे.
चौड़ा मैदान में प्रो कबड्डी लीग के स्टार खिलाड़ियों ने दिखाए जलवे, पूल-सी में हिमाचल की टीम पहले नंबर पर - आन्ध्र प्रदेश सचिवालय
शिमला में आयोजित की जा रही ऑल इण्डिया सिविल सर्विस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही आन्ध्र प्रदेश सचिवालय की महिला कर्मचारियों की कबड्डी टीम ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की.
महिला वर्ग में पूल-ए में हरियाणा, पूल-बी में महाराष्ट्र, पूल-सी में हिमाचल सचिवालय, पूल-डी में आरएसबी जयपुर शीर्ष स्थान पर रहीं. शुक्रवार को हुए मुकाबलों में प्रो-कबड्डी लीग में खेलने वाले राहुल चौधरी, मोहित छिल्लर, सी.रणजीत, अभिनंदन, सुभाष, निलेश शिंदे, श्री राम, महेश गौड़ा ने भी अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच खेले.
आन्ध्र प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने की राज्यपाल से भेंट
शिमला में आयोजित की जा रही ऑल इण्डिया सिविल सर्विस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही आन्ध्र प्रदेश सचिवालय की महिला कर्मचारियों की कबड्डी टीम ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. महिला कर्मचारियों ने राज्यपाल से हिमाचल के अनुभव सांझा किए और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा की.