शिमला:सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक बर्ड फ्लू के कारण 4,324 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है. इसके अलावा सोलन जिला के उपमंडल धर्मपुर में 1000 पालतू मृत मुर्गियां फेंकी हुईं मिली. प्रशासन को अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 215 अन्य पक्षी मृत पक्षी भी मिले हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि इन पक्षियों को प्रोटोकॉल के अनुसार दफनाया जा रहा है, ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इसके अलावा पशुपालन और वन्य प्राणी विभाग के 65 त्वरित प्रतिक्रिया दल पौंग डैम और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं.
बर्ड फ्लू की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा पोल्ट्री सैंपल आरडीडीएल जालंधर को भेजे गए हैं. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सुरक्षा उपायों को अपनाने के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार पर बल दिया जाना चाहिए.