हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बेकाबू होने लगा कोरोना! शुक्रवार को 408 नए मामले...4 संक्रमितों की मौत - हिमाचल में बेकाबू होने लगा कोरोना

शुक्रवार को प्रदेश में 408 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही 4 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 3338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64,420 पहुंच गया है.

CORONA CASES IN HIMACHAL PRADESH
फोटो.

By

Published : Apr 2, 2021, 10:02 PM IST

शिमला:मार्च के बाद अब अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 408 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही 4 लोगों की मौत हुई है.

मौजूदा समय में हिमाचल में 3338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64,420 पहुंच गया है.

फोटो.

शुक्रवार को 285 लोग हुए स्वस्थ

वहीं, शुक्रवार को 285 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1043 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 60023 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,72,672 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,07,524 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:ऊना में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले, 2 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details