शिमला: स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है. आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल, नए ट्रामा सेंटर समेत चमियाना में खुलने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में के लिए भर्तियां निकाली हैं. साथ ही डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टाफ और विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाने हैं.
चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान निदेशालय में जेओए के 5, सीनियर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे. आईजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर के 2 (ऑर्थो और जनरल सर्जरी), एसोसिएट प्रोफेसर 2 (ऑर्थो- एनेस्थीसिया), एसीस्टेंट प्रोफेसर 6 (ऑर्थो, एनेस्थीसिया, जनरल, न्यूरो), सीनियर रेजिडेंट 8 (ऑर्थो-जनरल- एनेस्थीसिया), जेओए 2, सीनियर असिस्टेंट 2, वार्ड सिस्टर 4.
स्टॉफ नर्स 40, रेडियोग्राफर 4, ओटीए 10, स्टोरकीपर 1, प्लास्टर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे. टर्शरी केंसर केयर सेंटर में सीनियर असिस्टेंट 1, जेओए 1, वार्ड सिस्टर 2, नर्स 12, फार्मासिस्ट 1, मेडिकल सोशल वर्कर का 1 पद भरा जाएगा.