शिमलाः आईजीएमसी के इमरजेंसी वार्ड में मरीजाें काे अब आसानी से बैड मिल सकेगा. प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड में 40 नए बैड लगाए हैं. यह आधुनिक बैड हैं जिनमें मरीजाें काे काफी आराम मिलेगा. यह बैड यहां पर लगा दिए गए हैं. अब यहां पर इमरजेंसी में जाे भी मरीज आएगा उसे इमरजेंसी वार्ड में आसानी से बैड मिल जाएगा.
मरीज स्ट्रेचर पर ही रहने को थे मजबूर
इससे पहले मरीजाें काे वार्ड में शिफ्ट करने के बाद ही बैड मिल पाता था. डाॅक्टर जांच करने का बाद ही मरीज काे अन्य वार्डाें में शिफ्ट करते थे. इमरजेंसी में अगर मरीज दाे से तीन दिन भी रहता था ताे उसे स्ट्रेचर पर ही रहना पड़ता था.
इसका एक कारण यह था कि यहां पर मात्र 10 बैड लगाए गए थे. जबकि इमरजेंसी में राेजाना कईं मरीज यहां आते हैं. ऐसे में सिर्फ उन्हीं मरीजाें काे बैड मिल पाते थे जिन्हें स्ट्रेचर पर रखना मुश्किल हाेता था. अन्य मरीजाें काे स्ट्रेचर पर ही रहना पड़ता था.
इमरजेंसी में राेजाना आते हैं 30 से 40 मरीज
आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है. पूरे हिमाचल से यहां पर मरीजाें काे रेफर किया जाता है. खासकर किन्नाैर, शिमला, साेलन और बिलासपुर के मरीजाें की संख्या यहां पर ज्यादा रहती है. दुर्घटना के समय भी ज्यादातर मरीजाें काे यहीं पर लाया जाता है.
औसतन राेजाना यहां पर 40 तक मरीज पहुंचते हैं. वहीं रविवार काे इनकी संख्या दाेगुनी तक हाे जाती है. इससे पहले यहां पर बैड की कमी भी रहती थी, मगर अब 40 नए बैड लगने के बाद मरीजाें काे बैड आसानी से मिल सकेंगे.