हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

National Legislators Convention: 15 से 17 जून तक मुंबई में राष्ट्रीय विधायक अधिवेशन, CM सुक्खू सहित 40 MLA करेंगे शिरकत - CM Sukhu in National Legislators Convention

मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन 15 से 17 जून तक आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हिमाचल से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित 40 विधायक शामिल होंगे.

National Legislators Convention
CM सुक्खू सहित 40 MLA करेंगे शिरकत

By

Published : Jun 14, 2023, 8:46 AM IST

शिमला:मुंबई में 15 से 17 जून को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन होने जा रहा है. जिसका आयोजन महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है. इस सम्मेलन में देशभर के विधानसभा और विधान परिषदों के करीब 3300 सदस्य भाग लेंगे. वहीं, हिमाचल से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित 40 विधायक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होंगे.

मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय विधायक अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के 40 विधायक शिरकत करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी शामिल हैं. राष्ट्रीय विधायक अधिवेशन 15 से 17 जून तक मुंबई में होगा. जिसमें देशभर के विधानसभाओं और विधानसभा परिषदों के सदस्य हिस्सा लेंगे.

मुंबई में होने जा रहे राष्ट्रीय विधायक अधिवेशन में हिमाचल के भी विधायक शामिल होंगे. इसमें हिमाचल से 40 विधायकों ने शामिल होने की अपनी सहमति दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस अधिवेशन में विशेषतौर शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सुक्खु के अलावा उनकी कैबिनेट के सदस्य और संसदीय सचिव भी इसमें भाग ले रहे है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भाग लेने के लिए आज मुंबई के लिए शिमला से प्रस्थान करेंगे.

हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा प्रदेश से भी 40 से अधिक सदस्य इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. इस अधिवेशन में कई सेशन होंगे, इसमें कई राज्यों का समूह बनाकर इसके अलग-अलग सेशन करवाए जाएंगे. यही नहीं इस दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी अलग से सेशन होगा. इन सेशन का संचालन अलग-अलग राज्यों के पीठासीन अधिकारी करेंगे.

उन्होंने कहा इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुने हुए प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना और सभी सदस्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन को विकसित एवं सुविधाजनक बनाने का प्रयास करना है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 92 नई जगहों पर शुरू होगा ईको-टूरिज्म, सीएम सुक्खू ने मास्टर प्लान बनाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details