शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने राज्य वन विभाग में भारी फेरबदल किया है. सरकार ने मंगलवार को भारतीय वन सेवा व हिमाचल वन सेवा के चालीस अफसरों को तबदील किया है. इनमें से 21 अफसर भारतीय वन सेवा के हैं और 19 अफसर राज्य वन सेवा के शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए भारतीय वन सेवा के 21 अधिकारियों में 1989 कैडर के आईएफएस अफसर अमिताभ गौतम को पीसीसीएफ प्लानिंग ह्यूमन रिसोर्स का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अमिताभ गौतम प्रिंसिपल सीसीएफ के पद पर प्रमोट भी हुए हैं.
इसके अलावा राजेश एक्का जो पीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग का कार्यभार संभाल रहे हैं, उन्हें फॉरेस्ट मैनेजमेंट में लगाया है. वे इस पद से एसके काप्टा को भारमुक्त करेंगे. वहीं, एसके काप्टा (एपीसीसीएफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट) को एपीसीसीएफ फाइनांस का जिम्मा दिया गया है. वे इको टूरिज्म और पब्लिसिटी का काम भी अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर देखते रहेंगे. इसी तरह 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी प्रदीप कुमार (सीसीएफ मैनेजमेंट) हमीरपुर को एपीसीसीएफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग सुन्दरनगर में प्रमोशन मिली है. इसी बैच के अधिकारी हर्षवर्धन एपीसीसीएफ वर्किंग, मैनेजमेंट प्लान को फॉरेस्ट कंजरवेशन एक्ट की जिम्मेदारी दी गई है.
वर्ष 2000 बैच के आईएएफएस अफसर राजेश शर्मा को अपने मूल विभाग के अलावा अन्य विभाग से वापस लौटने पर वन निगम (साउथ) का निदेशक बनाया गया है. इसी तरह वसंत किरण बाबू को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर कंजरवेटर फॉरेस्ट टेरिटोरियल शिमला लगाया है. डिप्टी कंजरवेटर्स फॉरेस्ट रैंक के अफसरों में मृत्युंजय माधव को फॉरेस्ट टेरिटोरियल ऊना सेे शिमला, कुनाल अंगरिश को पांवटा से सोलन, याशुदीप सिंह को नालागढ़ से धर्मशाला, रमन शर्मा शिमला में पब्लिसिटी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर जाइका, नरेंद्र प्रकाश मंडी से डलहौजी, सौरभ को नाहन से सुंदरनगर, ऐश्वर्य राज पार्वती वैली से पांवटा साहिब, मंदर उमेश ज्वारे को ट्रेनिंग से लौटने पर भरमौर, अनिकेत मारूति को ट्रेनिंग के बाद लाहौल, कृतज्ञ कुमार को चंबा तथा प्रवीण कुमार को बंजार से पार्वती वैली के लिए भेजा गया है. सुशील कुमार को बिलासपुर से ऊना तथा संजीव शर्मा को धर्मशाला से नालागढ़ के लिए बदला गया है.