शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं. अब तक इस संक्रमण से अछूते किन्नौर जिला में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा शिमला के रामपुर में भी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जिला बिलासपुर में भी देर रात एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 45 साल के पुरुष और 40 साल की महिला शामिल है, जबकि 10 साल के बच्चे के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए हैं. यह तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और हाल ही दिल्ली से लौटे थे. इन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर उरनी में रखा गया था.
इसके अलावा बिलासपुर कोरोना संक्रमित पाया गया युवक भी स्वारघाट में संस्थागत क्वारंटाइन था. युवक का संबंध नालागढ़ से है. स्वास्थ्य विभाग युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रहा है. वहीं, युवक को इलाज के लिए शिवा कोविड अस्पताल चांदपुर में शिफ्ट किया गया है.
शिमला के रामपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए शख्स की भी ट्रैवल हिस्ट्री है. ये शख्स 10 मई को दिल्ली से रामपुर लौटा था. इस शख्स को ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था. एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.