रामपुर/शिमला: शिमला जिला के सराहना स्थित आईटीबीपी की 19वीं बटालियन के 4 जवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. 24 जुलाई को कोविड की जांच के लिए इनके सैंपल लिए गए थे. यह सभी जवान कानपुर से आए आईटीबीपी के जवान के संपर्क में आये थे, जो 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद इन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था.
आईटीबीपी के बोंडा स्थित बेरिक में क्वारंटाइन के दौरान यह सभी जवान एक साथ रह रहे थे. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आईटीबीपी के चार जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. सभी क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवानों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है. रामपुर में लगातार बाहरी राज्यों से आ रहे आईटीबीपी के जवान कोरोना पाजीटिव पाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. भारत पूरे विश्व में कोरोना वायरस के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गया है. हालांकि हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों क संख्या बहुत कम है, लेकिन चिंता की बात यह है कि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने को लेकर लोगों के सुझाव मांगे हैं.
प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले सोलन के बीबीएन क्षेत्र में है, जहां एक्टिव मामलों की संख्या 366 है और 176 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रविवार को अब तक प्रदेश में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 127 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में रविवार को मिले 8 नए कोरोना मरीज