शिमला: हिमाचल के पहाड़ी इलाकों ने एक बार फिर सफेद चादर ओढ़ ली है. जिला शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी में बुधवार रात से ही बर्फबारी का दौर जारी रहा. गुरुवार सुबह से कुफरी में करीब चार इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है.
कुफरी में 4 इंच हिमपात, पर्यटकों ने कहा बर्फ में यह जन्नत से कम नहीं - कुफरी में 4 इंच हिमपात
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों ने एक बार फिर सफेद चादर ओढ़ ली है. गुरुवार को शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी में चार इंच तक हिमपात दर्ज की गई है.
पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी की खबर मिलते ही शिमला शहर से काफी तादात में पर्यटक कुफरी पहुंच गए और बर्फबारी से मस्ती करते नजर आए. बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन के लिए बरफबारी को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद बुधवार रात से ही मौसम ने प्रदेश में करवट बदल ली.
बर्फ का आनंद लेने पहुचे पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फ को गिरते हुए देखने की आस लिए शिमला आए थे और सुबह जब उन्हें कुफरी में बर्फबारी की खबर मिली तो वह कुफरी पहुंच गए. पर्यटकों का कहना है कि बर्फ में कुफरी जन्नत से कम नहीं है और यहां आकर बर्फ देखने की उनकी हसरत भी पूरी हो गई है.