हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बाउंड की गई HRTC की 4 बसें, यात्रियों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, ड्राइवर और कंडक्टरों को किया जा रहा परेशान, जानें वजह - एचआरटीसी की बसें चंडीगढ़ में बाउंड

चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की 4 बसों को बाउंड किया गया है. आरोप है कि सीटीयू प्रशासन कर्मचारियों द्वारा चालक परिचालकों से हाथापाई भी की जा रही है. क्या है सारा विवाद पढ़ें पूरी खबर...

HRTC buses bound in Chandigarh
चंडीगढ़ में बाउंड की गई HRTC की 4 बसें

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:38 PM IST

चंडीगढ़ में बाउंड की गई HRTC की 4 बसें

शिमला:एचआरटीसी की 4 बसों को चंडीगढ़ में बाउंड कर दिया है. यह बसें मंडी, बिलासपुर व मंडी, बैजनाथ डिपो की हैं. आरोप है कि बसों को रूटों पर ले जाने को लेकर चालक परिचालकों को परेशान किया जा रहा है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धर्मशाला जाने वाले चालक से सीटीयू प्रशासन कर्मचारियों द्वारा हाथापाई की जा रही है.

निगम कर्मचारियों, चालकों व प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार निगम की 4 बसों को चंडीगढ़ में बाउंड किया है. एचआरटीसी जेसीसी के पदाधिकारियों ने पूरा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीटीयू की ओर से सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से चंबा रूट पर एक बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन इस बस सर्विस का समय सारिणी ऊना में एक निजी बस ऑपरेटर की बस से कलैश (समय आपस में मिलना) हो गया. इस पर निजी बस चालक ने RTO में इसकी शिकायत की और को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद रूट चंडीगढ़ के इस रूट परमिट पर रोक लगा दी. चंडीगढ़ के रूट बंद होने की एवज में अब एचआरटीसी के कर्मचारियों को चंडीगढ़ में परेशान किया जा रहा है और बसों को बाउंड कर दिया रहा है.

ये बसें कीं बाऊंड:जेसीसी पदाधिकारियों की जानकारी के अनुसार सीटीयू प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में मंडी यूनिट की बस नंबर एचपी 65-9189 (चंडीगढ़-मंडी), बिलासपुर यूनिट की एचपी 69-4972 (चंडीगढ़-जाहू), ऊना यूनिट एचपी 72-5716 (चंडीगढ़-दौलतपुर) और बैजनाथ यूनिट की एचपी 53ए-8550 (चंडीगढ़-बैजनाथ) बस को बाऊंड किया गया है.

'जल्द एचआरटीसी बसें रिलीज नहीं की तो हिमाचल में रोकी जाएंगी सीटीयू की बसें':एचआरटीसी जेसीसी (संयुक्त समन्वय समीति) के महासचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल की बसें बिना कारण के रोकना गलत है. उन्होंने सीटीयू स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन्होंने करवाई है. वहीं, चंडीगढ़ में बसों को रोककर चालक परिचालकों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-LPG के दाम घटाने पर बोले विक्रमादित्य सिंह, आने वाले हैं चुनाव अभी और आएंगे जुमले, हिमाचल की ओर ध्यान दे केंद्र सरकार

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details