हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग के सैंज में मजदूरों के साथ मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार - Shimla latest news

ठियोग उपमंडल के साथ लगती सैंज पंचायत के अंतर्गत चिरानी का काम करने वाले मजदूरों के साथ बिना वजह से स्थानीय युवक ने मारपीट की और उनके सामान की भी उठा कर ले गए. इस पीड़ित मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 accused arrested for assaulting laborers in Theog
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 10:49 PM IST

ठियोग/शिमलाः ठियोग उपमंडल के साथ लगती सैंज पंचायत के अंतर्गत चिरानी का काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर मजदूरों ने ठियोग थाना में मामला दर्ज करवाया है.

चिरानी का काम करने वाले शकील अहमद, जुल्फकार अली और मजदूरों ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. सभी क्षेत्र में चिरानी का काम करते हैं और सैंज में एक किराए के कमरे में रहते हैं जहां शुक्रवार रात कुछ स्थानीय युवक नशे की हालत में घर में आ घुसे और उनके साथ मारपीट करने के साथ उनके पैसे मोबाइल फोन आदि छीन लिए और कुछ सामान उठा कर ले गए.

वीडियो.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

पीड़ित मजदूर ने बताया कि इस घटना में एक मजदूर के सिर पर चोट लगी है जबकि एक मजदूर का हाथ फैक्चर हुआ है जिसके उपरांत मजदूरों ने स्थानीय लोगों को भी सहायता के लिए बुलाया गया जिसे देखकर सभी युवक वहां से भाग गए. बाद में पीड़ित मजदूरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. मजदूरों का कहना है कि उन्हें अब जान का खतरा है ऐसे में पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करें

विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज

उधर, इस घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि पीड़ित मजदूरों के साथ मारपीट करने पर 4 युवकों पकड़ लिया है. इन पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की अगली छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details