शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बीते 24 घंटों से प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने ओर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं.
इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. प्रदेश में बुधवार को 387 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. चम्बा में 47 हमीरपुर में 8, किन्नौर में 6, कुल्लू 70, लाहौल में 6, मंडी 104, शिमला में 60, सोलन में 10 सड़कें बन्द हो गई हैं. सड़के बन्द होने से लोगो को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. लोग पैदल ही चलने को मजबूर हैं. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है.