शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान हो रही बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 7 नेशनल हाईवे (national highway) सहित 380 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई. बारिश के दौरान जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही.
शिमला में 49, मंडी में 227, हमीरपुर में 37 जबकि कांगड़ा जोन में 62 सड़कें अवरुद्ध हुईं. इसके अलावा मंडी, शिमलाा, कांगड़ा में नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन होने से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को यातायात बहाल करने के लिए 352 मशीनरी लगाई गई और देर शाम तक 252 सड़कें और सभी नेशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल कर दिए. अन्य सड़कों को मंगलवार को बहाल करने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया है. भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान भी हुआ है.