शिमला: हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश-बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है. प्रदेश में अभी छह दिन और मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं. हालांकि, 21 व 22 जनवरी को निचले व मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है. 24 जनवरी के लिए मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि निचले व मैदानी भागों के लिए 23 व 24 जनवरी को ओलावृष्टि-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
उधर, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से शुक्रवार को 3 नेशनल हाईवे, 380 सड़कें बंद हो गई हैं. सबसे ज्यादा 182 सड़कें लाहौल स्पीति में बंद है. जबकि मंडी में 29, शिमला में 68, कुल्लू में 53, किन्नौर में 29 और चंबा में 14 सड़के बंद है. लाहौल जिला और आधा दर्जन क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं. अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल जिले का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. विभाग ने शनिवार तक सभी सड़कों को बहाल करने का दावा किया है.