शिमलाः राजधानी शिमला में लोगों को समार्ट सिटी के तहत जल्द ही एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है. सचिवालय में आयोजित बीओडी की बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के लिए 350 करोड़ के बजट को स्वीकृति मिल गई है. जिसके तहत शहर में एस्केलेटर, लिफ्ट, रोड वाइडिंग के साथ पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा.
शिमला शहर में जल्द लगेंगे एस्केलेटर और लिफ्ट, स्मार्ट सिटी के तहत 350 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी - नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट
बीओडी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम शिमला अब जल्द ही स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों के टेंडर आमंत्रित करेगा और जल्द कार्य शुरू कर देगा. 31 मार्च से पहले नगर निगम को इन विकास कार्यों के टेंडर करवाने होंगे.
बीओडी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम शिमला अब जल्द ही स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों के टेंडर आमंत्रित करेगा और जल्द कार्य शुरू कर देगा. 31 मार्च से पहले नगर निगम को इन विकास कार्यों के टेंडर करवाने होंगे. शिमला में एस्केलेटर लगने से स्थानीय लोगों को और खास कर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी. सैलानियों को शिमला के रास्तों में चढ़ने-उतरने में भी राहत मिलेगी. इसके अलावा शहर के कुछ हिस्सों में लिफ्ट लगाए जाने का भी फैसला लिया गया है.
नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों को जल्द शुरू किया जायेगा. बीओडी ने 350 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि शिमला को स्मार्ट सिटी का दर्जा 9 अगस्त 2017 को मिला था. उसके बाद पहली जनवरी 2018 को कंपनी एक्ट के तहत स्मार्ट सिटी का पंजीकरण किया गया और 2905.97 करोड़ का बजट प्रस्तावित हुआ है.