हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 34 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 3497

हिमाचल में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 34 मामले सामने आए हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 68 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

34 new corona cases reported in himachal on tuesday
फोटो

By

Published : Aug 11, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:26 AM IST

शिमला: हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 34 मामले आए. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 68 लोगों ने जंग जीत ली है.

नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3497 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1180 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2273 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के 17, शिमला में 11, बिलासपुर में 9, हमीरपुर में 7, चंबा में 6, ऊना, मंडी में 5-5 और जिला कुल्लू और किन्नौर में 2-2 मामले सामने आए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,68,843 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,64,436 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 910 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

जिलेवार एक्टिव केस

एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन इस महामारी से सबसे अधिक संक्रमित जिला है. यहां 365 एक्टिव केस हैं, जबकि मंडी में 141, चंबा में 137, कांगड़ा में 93, ऊना में 86, सिरमौर जिला में 102, बिलासपुर में 65, कुल्लू में 71, शिमला में 64, हमीरपुर में 61 और किन्नौर में 5 मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि जिला हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना से सात लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को सात लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है.

डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को पॉजीटिव पाया गया 28 वर्षीय युवक बड़सर तहसील के गांव उसनार कलां का रहने वाला है. वह चार अगस्त को बद्दी से आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इस युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details