हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 332 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद

शिमला समेत प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के चलते सैकड़ों सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. बर्फबारी के बाद एक एनएच और 332 अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल में 332 सड़क मार्ग बंद
332 road block in Himachal

By

Published : Jan 21, 2020, 9:26 PM IST

शिमला:पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिमला समेत प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के चलते सैकड़ों सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. सोमवार शाम से मौसम खराब होने के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. बर्फबारी के बाद एक एनएच और 332 अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई हैं.

शिमला जोन में 180 वहीं, कांगड़ा-चंबा में 98 सड़कों पर वाहनों की आवजाही ठप है. इसके अलावा मंडी जोन में 50 सड़के बंद हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार देर शाम तक 138 सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी हैं.

वीडियो
वहीं, 194 सड़कें अभी भी बंद हैं. PWD ने सड़क मार्गों को खोलने के लिए 259 मशीनरी लगा रखी हैं. बर्फबारी के चलते विभाग को मंगलवार को 13761 लाख का नुकसान हुआ है. शिमला में मंगलवार सुबह कुफरी फागु में काफी समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही.

जिला प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुबह11 बजे यातायात के लिए सड़क को बहाल कर लिया. इसके अलावा खड़ा पत्थर और नारकंडा में भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहर में सभी सड़कें खुली हैं और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने शहर में नौ जेसीबी मशीनें लगा रखी हैं.

उपायुक्त ने बताया कि शिमला ग्रामीण में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, जिससे लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.वहीं, ठियोग उपमंडल में मुख्य सड़क मार्गों पर यातायात बहाल कर लिया गया है. वहीं, आठ संपर्क मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी, एक रोबोट और एक डोजर तैनात है.

हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डलहौजी में भी मंगलवार सुबह ताजा बर्फबारी होने से पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी हिमाचलवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आगामी 24 और 25 जनवरी को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुफरी जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details