शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 30 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इन नये मामलों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 पहुंचा दी है. इनमें 212 एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 111 मामले हमीरपुर में सामने आएं हैं.
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा सैंपल्स चंबा और कांगड़ा जिले से लिए हैं. टांडा मेडिकल कॉलेज में चंबा के 305 लोगों के सैंपल्स लिए गए थे, इनमें 80 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 225 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. कांगड़ा जिले में 265 लोगों के सैंपल्स लिए गए. इनमें 224 सैंपल्स की जांच टांडा मेडिकल कॉलेज में और 41 की ईएचबीटी पालमपुर में की जा रही है. रविवार को कांगड़ा में आठ, हमीरपुर में चार और कुल्लू में एक नये मामले सामने आए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 अप्रैल से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.60 लाख से अधिक हिमाचलवासी राज्य में वापस पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 91 हजार लोग होम क्वारंटीन और 7 हजार से ज्यादा लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है. होम क्वारंटीन सुविधाओं को मजबूत और अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है.
प्रदेश में इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट
हिमाचल में 37159 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 35957 लोगों की रिपोर्ट नेटेगिव आई है. प्रदेश में रविवार को 1493 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 260, टांडा मेडिकल कॉलेज में 659, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 147, सीआरआई कसौली में 215 और आईएचबीटी पालमपुर में 212 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 614 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जबकि 872 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा रही है.