हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार...33 लोगों ने गंवाई जान - himachal update
बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 2,539 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 16,098 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
फोटो.
By
Published : Apr 28, 2021, 10:08 PM IST
शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 2,539 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 16,098 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
1552 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 93 हजार 889 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 1552लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,407 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 76 हजार 335 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 36 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 14,82,357 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल14,82,357 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,80,796 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7,672 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला
मामले
बिलासपुर
207
चंबा
93
हमीरपुर
108
कांगड़ा
693
किन्नौर
50
कुल्लू
109
लाहौल और स्पीती
12
मंडी
292
शिमला
215
सिरमौर
295
सोलन
283
उना
182
कुल
2,539
बता दें कि बुधवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 693 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 50 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं.
शिमला जिला में कोरोना का प्रहार
शिमला जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां रोजाना तीन से चार लोगों की मौत भी कोरोना से हो रही है.मंगलवार को 95 नए मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
मंगलवार को लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में एक जवान पॉजटिव आया है. साथ में 5 जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके कारण लक्कड़ बाजार चौकी सील को कर दिया गया है.अब पुलिस थाना सदर से सारा काम-काज देखा जाएगा.
सरकाघाट में बेकाबू हो रहा कोरोना
सरकाघाट क्षेत्र में कोराना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. यहां पर रोजाना दर्जनों मामले कोरोना के आ रहे हैं, तो मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मसेरन पंचायत में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. इस मौत की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है.
जानकारी के मुताबिक महिला को अटैक होने पर तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया. वहां से महिला को हमीरपुर ओर फिर वहां से शिमला के लिए रेफर कर दिया गया. शिमला में आज सुबह महिला ने दम तोड़ दिया.
भोरंज में करोना से बुजुर्ग की मौत
भोरंज के खरिंगण गांव के एक 95 वर्षीय बजुर्ग की करोना से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पपलाह के गांव खरिंगण में एक परिवार के 5 लोग चंडीगड़ से आये थे और करोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेट थे. उनमें 95 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत बुधबार सुबह अचानक खराब हो गई जिसके चलते उन्हें उनका पोता हमीरपुर अस्पताल ले गया. जहां पर उनकी मौत हो गई. परिजनों के होम आइसोलेशन में होने के चलते हैप्पी क्लब मदद से प्रशासन की मौजूदगी में मृत करोना पॉजिटिव व्यक्ति का अंतिम संस्कार हमीरपुर स्थित हथली खड्ड के श्मसान घाट पर किया गया.